रायपुर, 3 नवम्बर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई अत्याधुन...
रायपुर, 3 नवम्बर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई अत्याधुनिक डिजिटल प्रदर्शनी दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह प्रदर्शनी राज्य की 25 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा का जीवंत दस्तावेज प्रस्तुत करती है, जिसमें छत्तीसगढ़ के निर्माण से लेकर आज तक की उपलब्धियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शाया गया है।
अटल जी की प्रेरणा और राज्य की विकास गाथा एक ही छत के नीचे:
राज्योत्सव मैदान, नवा रायपुर में आयोजित इस डिजिटल प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्ष, तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि और उनकी कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। राज्य के विकास की यात्रा को इंटरएक्टिव स्क्रीन, साउंड इफेक्ट्स और मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन के माध्यम से रोचक रूप में दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया अवलोकन:
राज्योत्सव के उद्घाटन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी इस डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में अटल जी की दूरदर्शिता और छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को जिस सृजनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया है, वह सराहनीय है।
25 वर्षों की उपलब्धियाँ और 11 वर्षों की विकास गाथा:
डिजिटल प्रदर्शनी में राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी के 11 वर्षों की विकास गाथा को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। राज्य की फ्लैगशिप योजनाएँ, सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन और आर्थिक प्रगति को डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है, जिससे आगंतुकों को राज्य के विकास की यात्रा की गहराई से जानकारी मिल रही है।
पारदर्शी शासन और जनकल्याण योजनाओं का डिजिटल दस्तावेज:
प्रदर्शनी में भुइंया अभिलेख, एमएसएमई इकाइयों की स्थापना, पारदर्शी शासन व्यवस्था, हर परिवार को घर, हर गांव का विकास, हर युवा को अवसर, हर नारी का सम्मान जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी विशेष रूप से स्थान दिया गया है। प्रदर्शनी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य की तेज़ प्रगति और सुशासन की झलक प्रस्तुत करती है।
अंजोर विजन @2047 भविष्य का डिजिटल स्वप्न:
प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण अंजोर विजन @2047 है, जिसमें छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की परिकल्पना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस खंड में राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को डिजिटल इंटरएक्टिव माध्यम से दर्शाया गया है, जो आगंतुकों को प्रेरणा और गर्व दोनों का अनुभव कराता है।
जनसंपर्क विभाग की यह डिजिटल प्रदर्शनी न केवल बीते 25 वर्षों की उपलब्धियों का दृश्य दस्तावेज़ है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के नए युग की नई दिशा का प्रतीक भी बन गई है जहाँ परंपरा और तकनीक का सुंदर संगम दिखाई देता है।



No comments