जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में सेवा, संवेदना और संकल्प का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बीजापु...
जगदलपुर:
बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में सेवा, संवेदना और संकल्प का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बीजापुर के मल्लेश डुब्बा और बस्तर जिले के नानगुर निवासी कृष्णा बघेल को सांसद निधि से इलेक्ट्रिक स्कूटी व ट्राई सायकल प्रदान कर दिव्यांगजनों के जीवन में नई आशा और आत्मनिर्भरता का संचार किया।
अपने निज निवास में आयोजित इस सादगीपूर्ण किंतु भावनात्मक कार्यक्रम में सांसद कश्यप ने कहा कि यह केवल संसाधन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि दिव्यांग भाई-बहनों को सम्मानजनक जीवन और स्वतंत्र आवागमन की सुविधा देने का प्रयास है।
सुशासन की सरकार का हर लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारा लक्ष्य है। दिव्यांगजन की सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है और बस्तर में सेवा तथा संवेदना की यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी।
सहायता सामग्री प्राप्त कर लाभार्थी कृष्णा बघेल, मल्लेश डुब्बा एवं उनके परिजनों ने भावुकता के साथ सांसद कश्यप के प्रति आभार जताया और कहा कि यह सहयोग उनके जीवन में एक नई रोशनी लेकर आया है।
सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्र ने इसे बस्तर सांसद की संवेदनशील कार्यशैली का प्रतीक बताते हुए कहा
महेश कश्यप की प्राथमिकता में सदैव वंचित व विशेष आवश्यकता वाले वर्ग शीर्ष पर रहते हैं। यह पहल समूचे बस्तर क्षेत्र में सकारात्मक और समावेशी संदेश देती है।
बस्तर सांसद की यह पहल क्षेत्र में दिव्यांगजनों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और मानवीय मूल्यों की सशक्त मिसाल के रूप में देखी जा रही है।



No comments