जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा: बस्तर जिले के ग्राम गढ़िया में शिक्षा के उत्थान और पंचायत स्तरीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सरपंच भरत कश्य...
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा: बस्तर जिले के ग्राम गढ़िया में शिक्षा के उत्थान और पंचायत स्तरीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सरपंच भरत कश्यप द्वारा सराहनीय पहल की गई। सरपंच कश्यप आज गांव के प्राथमिक स्कूल पहुँचे, जहाँ उन्होंने न केवल बच्चों की कक्षा ली बल्कि शिक्षकों से संवाद कर स्कूल की समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी भी ली।
विद्यालय में पहुंचकर उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई, तैयारी और दैनिक सीखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने पढ़ाई के आसान तरीकों और अनुशासन के महत्व पर उपयोगी टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक कर शैक्षणिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।
इस अवसर पर सरपंच भरत कश्यप ने कहा, देश का भविष्य हमारे बच्चों के संपूर्ण विकास पर आधारित है। बच्चे किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी संपत्ति हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि गांव का कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार की असुविधा या अभाव का सामना न करे। इसके लिए हम सबको मिलकर लगातार प्रयास करते रहना होगा।
ग्राम गढ़िया में सरपंच की यह पहल शिक्षा के प्रति उनके संकल्प और समर्पण को दर्शाती है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने का प्रयास है।



No comments