Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

फिल्म ‘मानव मार्केट’ को लेकर गढ़ कलेवा में यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ चर्चा, 19 दिसंबर को होगी रिलीज़

यह भी पढ़ें -

रायपुर :  सामाजिक मुद्दों पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म ‘मानव मार्केट’ की टीम ने रविवार को राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध गढ़ कलेवा में यूट्यूबर्स ...

रायपुर : सामाजिक मुद्दों पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म ‘मानव मार्केट’ की टीम ने रविवार को राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध गढ़ कलेवा में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ विशेष चर्चा की। फिल्म के निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, सिनेमा रिलीज़ पार्टनर मेघा अग्रवाल, निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी और कलाकारों नेहा शुक्ला, योगेश अग्रवाल, ओम त्रिपाठी एवं बाली कुरेॅ ने फिल्म के विषय, संदेश और निर्माण से जुड़ी अहम बातें साझा कीं।




फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है और अपनी संवेदनशील कहानी के कारण पहले ही चर्चा में है। ‘मानव मार्केट’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि एक ऐसी कड़वी हकीकत का चित्रण है, जिसका सामना गरीब ही नहीं, बल्कि अमीर वर्ग भी कर चुका है। यह कहानी सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि उन सभी देशों की है जहाँ इलाज एक अधिकार नहीं, बल्कि महंगा सौदा बन चुका है।



फिल्म की टीम ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उन वास्तविक समस्याओं पर रोशनी डालता है, जहाँ स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवसाय बनाकर आम नागरिकों को शिकार बनाया जाता है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी क्रिएटर्स ने फिल्म की अवधारणा की सराहना की और इसे समाज को जागरूक करने वाली बेहतरीन पहल बताया।



‘मानव मार्केट’ के रिलीज़ से पहले टीम की यह बातचीत फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा रही है। बतादें फिल्म का निर्माण कैलाश चंद्र अग्रवाल, निम्मी रौशन सवाने और गुलाम हैदर मंसूरी ने किया है। 

No comments