तोंगपाल (सुकमा): क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने सुकमा जिले के तोंगपाल में सामाजिक एवं सांस्कृतिक...
तोंगपाल (सुकमा): क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने सुकमा जिले के तोंगपाल में सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। यह भवन सांसद निधि से स्वीकृत 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ गायत्री एवं भगवान शिव की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात् सांसद कश्यप ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
यह सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन न केवल ग्रामवासियों के आयोजनों का केंद्र बनेगा, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने का माध्यम भी बनेगा। समाज के हर वर्ग को जोड़ने की दिशा में यह एक सशक्त कदम है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में सांसद ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनसहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है और हर गाँव की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर जनपद सदस्य बैदन नाग, जनपद सदस्य रघु मुचाकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि मंडावी, महामंत्री सोमारु नाग, ग्राम सरपंच, ग्रामवासी एवं गायत्री परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम उत्साह और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुआ।



No comments