जगदलपुर: राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेई के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन ...
जगदलपुर: राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेई के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर संभाग में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा एनएसएस संभागीय समन्वयक डॉ. संजीवन कुमार के नेतृत्व में जिले की चयनित ग्राम पंचायतों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
डॉ. संजीवन कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर बच्चों और किशोरों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूक करना है। टीम द्वारा स्वच्छता का महत्व, किशोर स्वस्थ आहार, जन्म से किशोरावस्था तक होने वाले शारीरिक मानसिक परिवर्तन, लैंगिक आधारित हिंसा की पहचान, मानसिक स्वास्थ्य की समझ, कानूनी सुरक्षा तंत्र, तथा आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी लोगों तक पहुँचाई जा रही है।
अभियान के दौरान बदलती दुनिया में स्वस्थ विकास, सच्चाई का सामना, तीन गंभीर समस्याएं, आहार और जीवनशैली की जड़ समस्या, तथा आगे का रास्ता क्या हो सकता है जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्कूलों, मोहल्लों, चौक चौराहों में रैली, नुक्कड़ नाटक व घर-घर संपर्क कर जनता को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
आज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डिमरापाल, बड़े मोरेंगा, केसलूर तथा जनपद पंचायत तोकापाल क्षेत्र के विद्यालयों व बस्तियों में जागरूकता गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
कार्यक्रम में एनएसएस संभागीय समन्वयक डॉ. संजीवन कुमार, बस्तर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भुनेश्वर साहू, दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी प्रिंसी दूग्गा, अतिथि व्याख्याता संजय कुमार सहित स्वयंसेवक भुवनेश्वर कश्यप, सपना मोंगरे, सुमित्रा बघेल, डिंपल नेताम, काजल नरेटी, तनिषा यादव, अंकिता बघेल, सरिता मौर्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह जागरूकता अभियान आगामी दिनों में भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में जारी रहेगा।


No comments