जगदलपुर, जिला बस्तर | 28 नवम्बर 2025 बस्तर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में...
जगदलपुर, जिला बस्तर | 28 नवम्बर 2025
बस्तर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। संजय मार्केट एवं मीना बाजार क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिलों के मामले में पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने एक स्कूटी क्रमांक CG 17 KR 1144 एवं एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. हेमंत कुमार, पिता साधुराम नायर, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बम्हनी, थाना नगरनार, जिला बस्तर (छ.ग.)
2. अरुण हरिजन, पिता चिताराम हरिजन, उम्र 19 वर्ष, निवासी सासाहांदी, थाना कोटपाड़, जिला कोरापुट (उड़ीसा)
मामले का विवरण
प्रार्थी नरसिंह कश्यप, निवासी ग्राम सर्गीपाल, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 03 अक्टूबर 2025 को मीना बाजार के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
अनुसंधान और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक धोत्रे सुमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज और लगातार प्रयासों के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा छुपाए गए चोरी के वाहनों को पुलिस के सामने प्रस्तुत किया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके से बरामद कर कब्जे में लिया। सबूत मिलने पर दिनांक 27 नवंबर 2025 को क्रमशः 19:00 व 19:10 बजे आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया और परिजनों को सूचना देने के उपरांत उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी
निरीक्षक – भोला सिंह राजपूत
उप निरीक्षक – अरुण मरकाम
सहायक उपनिरीक्षक – परिमल दास
प्रधान आरक्षक – अनंत बघेल, राजू टोप्पो
बस्तर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर एक बार फिर अपने प्रोफेशनल दृष्टिकोण और सक्रियता का परिचय दिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने लगातार अभियान जारी रहेगा।


No comments