जगदलपुर, 28 नवम्बर 2025: छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के बस्तर प्रवास और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत ने भाजपा खे...
जगदलपुर, 28 नवम्बर 2025:
छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के बस्तर प्रवास और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत ने भाजपा खेमे में खलबली मचा दी है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाओं को तिलमिलाहट और झुंझलाहट करार देते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
जावेद खान ने बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है, तो भाजपा नेता चुनाव आयोग के प्रवक्ता की तरह मैदान में उतर आते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में SIR के बाद हटाए गए 65 लाख मतदाताओं में से कितनों को घुसपैठिया घोषित किया गया और केंद्र सरकार ने उन पर क्या कार्रवाई की इस पर भाजपा नेता जवाब देने से बचते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी SIR (Special Interim Revision) का विरोध नहीं किया, क्योंकि यह प्रक्रिया स्वस्थ लोकतंत्र का हिस्सा है। लेकिन मौजूदा चुनाव आयोग की कार्यशैली और पारदर्शिता पर देशभर में संदेह पैदा हो रहा है। “आज चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था नहीं, बल्कि भाजपा की एक इकाई की तरह कार्य करता नजर आ रहा है,” जावेद ने कहा। जावेद खान ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष की शंकाओं का समाधान करने की बजाय चुनाव आयोग हठधर्मिता दिखा रहा है, जिससे लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने कहा कि इसी पृष्ठभूमि में सचिन पायलट बस्तर आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रक्रियाओं पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया।
युवा कांग्रेस प्रवक्ता ने घुसपैठियों को लेकर भाजपा की राजनीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने संसद में दिए गए विदेश मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दस वर्षों में जहाँ 88,792 बांग्लादेशी, रोहिंग्या और संदिग्ध घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला गया था, वहीं मोदी सरकार के 11 वर्षों में केवल 3,518 घुसपैठियों को ही प्रत्यर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा घुसपैठियों के मुद्दे का सिर्फ राजनीतिक उपयोग करती है, पर कार्रवाई के नाम पर उसका रिकॉर्ड बेहद कमजोर है। मोदी सरकार 2 करोड़ घुसपैठियों का दावा करती है, लेकिन कार्रवाई के आंकड़े बेहद शर्मनाक हैं। जावेद खान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने शीर्ष नेतृत्व की लाइन पर चलते हुए बस्तर की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है।


No comments