Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

तोकापाल ब्लॉक में छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत छह परिवारों को मिली आर्थिक सहायता, स्मृति में वृक्षारोपण

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर, विमलेंदु शेखर झा: तोकापाल ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में आज एक संवेदनशील एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र दुर्घ...

जगदलपुर, विमलेंदु शेखर झा:

तोकापाल ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में आज एक संवेदनशील एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत छह छात्रों के परिजनों को ₹1,00,000 की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। यह कार्यक्रम भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य कठिन समय से गुजर रहे परिवारों को आर्थिक संबल एवं मानसिक सहयोग प्रदान करना है।

चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने स्वयं प्रत्येक परिवार से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार हर परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है और सरकार का दायित्व है कि वह प्रभावित परिवारों को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराए। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सरोकार वाले कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छह दिवंगत छात्रों की स्मृति में किए गए स्मृति वृक्षारोपण रहा। इस पहल ने न केवल बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प को भी सुदृढ़ किया। परिजनों ने इस संवेदनशील पहल की सराहना की और कहा कि यह उनके बच्चों की यादों को संजोकर रखने का एक सकारात्मक माध्यम है।
विधायक गोयल ने वृक्षारोपण के दौरान कहा एक पेड़ केवल प्रकृति का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन, आशा और स्मृतियों का प्रतीक है। इन पेड़ों के साथ बच्चों की यादें सदैव जीवित रहेंगी।

कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत सदस्य सुश्री पदमनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष रामबती भंडारी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी, मंडल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, परदेशी कश्यप, चंद्रकांता भंडारी, मिटकु राम बघेल, अनंतराम कश्यप, दिनदयाल मौर्य, मुन्ना कश्यप, पिला राम कश्यप, हेमचंद्र सोम, बोदाराम, संतोष मौर्य, त्रिकांत, महेंद्र, बोण्डकु बघेल, राजू पोडियामी, सोनमती घोष, गणेश सेठिया, बंशी मौर्य, रामचंद भोयर, प्रेम भंडारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम अपनी संवेदनशीलता, जनहित और पर्यावरण संरक्षण की संयुक्त भावना के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments