जगदलपुर: हाल ही में लोकार्पित संभागीय माहरा समाज भवन में पहली बार संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज के संभागीय एवं ज...
जगदलपुर: हाल ही में लोकार्पित संभागीय माहरा समाज भवन में पहली बार संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज के संभागीय एवं जिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में समाज पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। समाज के पदाधिकारी आकाश कश्यप ने कहा कि पहले समाज के कार्यक्रम एवं बैठक के लिए निश्चित स्थान नहीं होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब भवन के निर्माण से समाज को एक स्थायी मंच मिला है, जो सामाजिक एकता और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री जी एवं शासन प्रशासन को हृदय से धन्यवाद।
बैठक में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, विनय सोना, बिछेम पॉंडी, संतोष, प्रकाश नागेश, फूल सिंह बघेल, भरत चालकी, भुवने, मंगलू राम, राजू मेहरा, राजेन्द्र बघेल, कन्या सोना, आकाश कश्यप, अमल बैस, डीकेश, गणेश नागवंशी, गोपाल नाग सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



No comments