जगदलपुर: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने तोकापाल और बास्तानार ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण परिवारों के बीच राहत...
जगदलपुर: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने तोकापाल और बास्तानार ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान कुल 182 पीड़ित परिवारों को सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई।
बास्तानार सामुदायिक भवन में 65 परिवारों को तथा तोकापाल सामुदायिक भवन में 117 परिवारों को राहत सामग्री सौंपी गई। राहत वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय स्वयं मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि “बाढ़ प्रभावित परिवारों की लगातार मदद की जा रही है। शासन स्तर पर व्यापक राहत इंतजाम किए गए हैं और भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के दौरान हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर समाधान के प्रयास जारी रहेंगे।”
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेन्द्र पाण्डेय, रोहित त्रिवेदी, विपिन मालवीय, बलदेव मण्डावी, महावती, नारायण ठाकुर, कमल ठाकुर और संतोष ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


No comments