Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर की 181 बस्तियों को मिलेगी सड़क कनेक्टिविटी; पीएमजीएसवाई के तहत 548 करोड़ की लागत से 177 नई सड़कों को मंजूरी बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार, कहा 577 किमी सड़कों की स्वीकृति बस्तर के लिए बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें -

बस्तर/दंतेवाड़ा/सुकमा/बीजापुर/नारायणपुर/कोंडागांव: बस्तर के विकास में नई राह खोलते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत केंद...

बस्तर/दंतेवाड़ा/सुकमा/बीजापुर/नारायणपुर/कोंडागांव:

बस्तर के विकास में नई राह खोलते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बस्तर संभाग के लिए 548.42 करोड़ रुपए की विशाल परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के तहत 177 नई सड़कों का निर्माण होगा, जिससे कुल 577.70 किलोमीटर की सड़कें बनाई जाएँगी और 181 बस्तियों को पहली बार वर्षभर सड़क कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यह बस्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी, विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र के माध्यम से सांसद महेश कश्यप को इस स्वीकृति की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया है कि सभी सड़क कार्य उच्च गुणवत्ता और समयबद्ध ढंग से पूरे कराए जाएँगे।

इस उपलब्धि पर सांसद महेश कश्यप ने कहा

मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभारी हूँ। यह स्वीकृति बस्तर के सर्वांगीण विकास को गति देगी। सुदूर अंचलों तक आवागमन सुगम होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि उत्पादों के परिवहन में बड़ा लाभ मिलेगा।  उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी पीएमजीएसवाई के तहत बस्तर को प्राथमिकता मिलती रहेगी।

विकास और कनेक्टिविटी का नया अध्याय

इन नई सड़कों से:

ग्रामीण इलाकों में आवागमन होगा आसान

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में आएगा सुधार

किसानों के कृषि व वन उत्पाद बेहतर बाजारों तक पहुँच सकेंगे

रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में आएगी नई गति

बस्तर के दूरस्थ इलाकों में जीवन स्तर में आएगा गुणात्मक सुधार

यह परियोजना बस्तर की सामाजिक-आर्थिक उन्नति की मजबूत नींव मानी जा रही है। बेहतर सड़कें क्षेत्र में सुरक्षा, पर्यटन और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में भी सकारात्मक भूमिका निभाएँगी।

बस्तर में विकास का महामार्ग प्रशस्त

सांसद महेश कश्यप ने इसे मोदी की गारंटी का साकार रूप बताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक स्वीकृति से बस्तर के दूरस्थ गांवों में विकास की नई रोशनी पहुँचेगी। यह सड़क परियोजना बस्तर के लिए एक लाइफलाइन की तरह साबित होगी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बदलाव की नई कहानी लिखेगी।


No comments