जगदलपुर (06 नवम्बर 2025): बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक अनोखे और चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। थाना नगरनार पुलिस ने कार्रवाई ...
जगदलपुर (06 नवम्बर 2025): बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक अनोखे और चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। थाना नगरनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56.605 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और एक स्कार्पियो वाहन जप्त किया है। तस्करों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए स्कार्पियो वाहन को पुलिस की तरह तैयार कर रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो (क्रमांक CG-04-PW-8248) में दो व्यक्ति उड़ीसा राज्य से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर थाना नगरनार पुलिस टीम ने ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका, एनएच-63 मेन रोड पर नाकेबंदी की।
कुछ देर बाद जैसे ही संदिग्ध स्कार्पियो वाहन दिखा, वाहन चालक और उसका साथी नाकाबंदी स्थल से पहले ही गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पीछे की सीट के नीचे से 11 पैकेटों में बंद कुल 56.605 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹5,66,000) बरामद किया गया। इसके साथ परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन (कीमत लगभग ₹5,00,000) को भी जप्त किया गया। जब्त कुल सामग्री की कीमत ₹10,66,000 आंकी गई है।
विशेष बात यह रही कि तस्करों ने पुलिस को धोखा देने के लिए वाहन पर ‘POLICE’ लिखी प्लेटें, सायरन, और लाल-नीली बत्ती लगाई हुई थी, ताकि वाहन को पुलिस पेट्रोलिंग या फॉलो पायलट वाहन जैसा दिखाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमीत कुमार डी. धोत्रे के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहू, आरक्षक दशरू नाग, चंद्रकुमार कंवर, डीएसएफ आर. विरेन्द्र ठाकुर एवं सैनिक जगन्नाथ नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments